सुयश महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2013 में आइडियाज़ कंबाइन सोसाइटी, उदयपुर के तत्वाधान में की गई थी | मात्र तीन वर्ष के अल्प समय में सुयश महाविद्यालय ने इस संभाग में एक आधुनिक, उच्च अनुशासन वाली तथा बालिकाओ के लिए उत्कृष्ठ संसथान के रूप में बनाई है| सिर्फ 135 विद्यार्थियों से शुरुआत कर आज महाविद्यालय में करीब 1340 विद्यार्थी अध्ययनरत है | प्रबुद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर जे. एस. पंवार के सानिध्य एवं कुशल मार्गदर्शन से विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य की और अग्रसर है |
Programmes
Students
Modern Lab
No. of Books in Library